NEET UG Exam: नीट की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अहम खबर यहाँ देखे महत्वपूर्ण जानकारी

नीट यूजी छात्रों के लिए खुशखबरी है हम नीट यूजी छात्रों को बता दे की सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों को बढ़ाकर 56385 कर दिया गया है यह बढ़ोतरी पिछले 15 साल में सबसे ज्यादा है इस बार एमबीबीएस की हर सीट पर 42 दावेदार हैं क्योंकि इस बार लगभग 26 लाख छात्रों ने आवेदन किया है.

neet ug exam अपडेट
neet ug exam अपडेट

नीट परीक्षा के लिए 9 सालों में इस बार रिकॉर्ड टूटा है क्योंकि 2024-25 के लिए लगभग 24 लाख आवेदन फॉर्म भरे गए हैं सरकारी मेडिकल कॉलेज में 6000 से थोड़ी ज्यादा एमबीबीएस सीटे बड़ाई गई हैं जिन्हें कंपटीशन पहले से थोड़ा आसान हुआ है इस बार नीट छात्र 1 MBBS सीट के लिए 42 दावेदार रहेंगे. इस बार कंपटीशन पहले से आसान है आवेदन की संख्या को देखते हुए पिछले 7 सालों में सबसे अधिक है इस साल पिछले साल के मुताबिक तीन लाख आवेदन ज्यादा है इस बार आवेदन करने वाले छात्रों में लड़कियों की संख्या ज्यादा है करीब 57 प्रतिशत लड़कियां हैं.

यहां देखें किसके कितने ज्यादा फॉर्म आए

पुरुष – 1018593
महिला – 1363216
थर्ड जेंडर  – 24

ओबीसी एनसीएल – 1043084
सामान्य – 643596
एससी – 352107
जनरल-ईडब्ल्यूएस – 188557
एसटी – 154489
Total आवेदन-  2381833

परीक्षा कब होगी यहाँ देखे जानकारी

नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को किया जाएगा जबकि रिजल्ट की घोषणा 14 जून को की जाएगी नीट परीक्षा के जरिए देश में तमाम मेडिकल कॉलेज में छात्रअपना विभिन्न कोर्स में दाखिला ले सकते हैं इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के नंबर के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे.

सबसे ज्यादा एमबीबीएस सीटे किस राज्य में है

तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज है लेकिन सबसे ज्यादा एमबीबीएस सीटे 11745 कर्नाटक राज्य में है देश में किस राजधानी में कितनी एमबीबीएस सीटे हैं इसका पूरा ब्योरा आप नीचे देख सकते हैं.

  • यूपी में कुल 68 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें एमबीबीएस की लगभग 9903 सीटें हैं।
  • मध्य प्रदेश में 27 मेडिकल कॉलेज और कुल लगभग 4800 सीटें हैं।
  • बिहार में लगभग 2765 MBBS की सीटें हैं।
  • राजस्थान में 35 मेडिकल कॉलेज और एमबीबीएस सीटों की संख्या 5575 है।
  • दिल्ली में10 मेडिकल कॉलेजों में 1497 सीटें हैं।
  • छत्तीसगढ़ में लगभग 2005 सीटें हैं।
  • हरियाणा में लगभग 2185 सीटें हैं।
  • गुजरात में लगभग 7150 सीटें हैं।
  • गोवा में लगभग 180 सीटें हैं।
  • झारखंड में लगभग 9 मेडिकल कॉलेज हैं

Leave a Comment